सांप को मारकर फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा। जैसा कि आप सभी जानते है कि किसी भी जानवर को मारना गैरकानूनी है। लेकिन यह बात शायद एक शख्स को मालूम नही थी और इसलिए ही वह शख्स आज सलाखों के पीछे है। मामला ये है कि सांप को मार कर सोशल मीडिया साइट पर तस्वीर पोस्ट करना सैयद फैज अली को भारी पड़ गया। उज्जैन कोर्ट ने इस युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। उज्जैन जिले के ग्राम दताना के रहने वाला, 22 वर्षिय सैयद फैज अली ने मरे हुए कोबरा साँप के साथ तस्वीरों को टैगलाइन ‘हंटड बॉय मी’ के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
जिसके बाद वो पोस्ट वायरल हो गया। यह पोस्ट नई दिल्ली में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नोटिस में आया। और ये मैसेज तुरंत मध्य प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भेजा गया। जिसके बाद उज्जैन के वन कर्मचारियों कार्रवाई करने के लिए कहा। वन विभाग के सब डिविजनल अधिकारी ने आरोपी युवक को पकड़ा और अदालत में पेश किया जहां उसे 8 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।