‘H’ नाम एल्फाबेट वाले लोग ज्लद लोगों के साथ घुलते-मिलते नहीं हैं और सोचते ज्यादा है।
‘I’ नाम एल्फाबेट वाले लोग दिल से नही दिमाग से काम लेते हैं और सिर्फ दिल की ही बात करते हैं।
‘J’ नाम एल्फाबेट वाले लोग बहुत नखरीले होते हैं, और जल्दी से किसी चीज के पसंद नही करते।
‘K’ नाम एल्फाबेट वाले लोग मुंहफट टाइप के लोग होते हैं।
‘L’ नाम एल्फाबेट वाले लोगों का स्वभाव बहुत अच्छा होता है, उन्हें प्यारे व्यक्तित्व वाला इंसान कहा जा सकता है।
‘M’ नाम एल्फाबेट वाले लोग बहुत भावुक माने जाते हैं, इनके अंदर संवेदनाएं और भावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं।
‘N’ नाम एल्फाबेट वाले लोग बिंदास और बिना रोक-टोक के जीवन जीना पसंद करते हैं।
‘O’ नाम एल्फाबेट वाले लोग छुपे रुस्तम किस्म के लोग होते।
‘P‘ नाम एल्फाबेट वाले लोग बिना गाइडलाइंस के अपना जीवन व्यतीत करना सही नहीं समझते।
‘Q’ नाम एल्फाबेट वाले लोग का नाम अक्सर कम ही सुनने को मिलता है लेकिन जिन लोगों का नाम इस अक्षर से प्रारंभ होता है वे बहुत रचनात्मक प्रवृत्ति वाले होते हैं।
‘R’ नाम एल्फाबेट वाले लोग मनमौजी स्वभाव के होते हैं।
आगे पढ़िए-