भारतीयों के लिए सेक्स, मास्टरबेशन, लव, कंट्रासेप्शन जैसे टॉपिक्स पर चर्चा करना भाई तौबा-तौबा। खुद के शरीर के बारे में बात करने से हम अश्लील हो जाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़े हो रहे बच्चों को प्यार, किसी लड़की के प्रति आकर्षण, सेक्स, मास्टरबेशन यहां तक कि अबॉर्शन और कंट्रासेप्शन तक के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्लान तैयार किया है। जो कि एक बदलाव की निशानी है और ये जरूरी भी है।
1 2