टूथपिक का इस्तेमाल जितना ज्यादा करेंगे उतनी ही मुसीबत में फंसते जाएंगे , खाना खाने के बाद अक्सर लोग दांत में फंसे हुए खाने के कण को निकालने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूथपिक का नियमित इस्तेमाल कर आप कई बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। नाइजीरिया के क्वारा के डॉ. अलतीश मुहम्मद ने रिसर्च में बताया कि टूथपिक आपके लिए घातक हो सकता है।
एक जगह नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर उस जगह पर खाली जगह बनने लगती है। इस खाली जगह पर भी खाना फंसने लगता है और दांतों में कैविटी होने का खतरा होता है। कई लोग टूथपिक यूज करते-करते हम उसे चबाने लग जाते हैं जिससे हमारे दांतों के इनैमल को काफी नुकसान पहुंचता है।
टूथपिक अगर गलती से मसूड़ों पर लग जाए तो खून आने लगता है और उससे हमारे दांतों को नुकसान पहुंच सकता है। अगर इसका सही समय पर इलाज ना किया जाए, तो ऐसे में मसूड़े से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी हो सकती है। बार-बार यूज करने पर मसूड़े खुलने लगते हैं, जिससे दांतों की जड़े भी खुल जाती हैं।