आज तक आपने बस अरंडी के बीज का नाम ही सुना होगा लेकिन उसके ये फायदे शायद ही आप जानते हों…जी हां वैसे तो आजकल बाजार में गर्भनिरोधकों के तमाम विकल्प पहले से ही मौजूद हैं।

बावजूद इसके अगर आप इनसे शरीर पर होने वाले साइड एफेक्ट से बचना चाहते हैं तो आयुर्वेद में भी आपके लिए कई उपाय मौजूद हैं। ऐसे ही एक उपाय में अरंडी का नाम भी शामिल है।

अरंडी को कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले कैस्टर यानी अरंडी के बीज को फोड़ें। उसके बाद उसमें मौजूद सफेद बीज को निकालें। इस बीज को एक गिलास पानी के साथ खा लें।

आई-पिल की तरह करता है काम
अगर महिलाएं सेक्स करने के 72 घंटे के भीतर इस बीज का सेवन करती हैं तो यह एक आई-पिल की तरह ही गर्भधारण रोक सकता है।

नोट: वैसे तो इस उपाय का कोई साइड एफेक्ट नहीं है लेकिन फिर भी इस बीज का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए ताकि आप इसका सही मात्रा में उपयोग कर लाभ ले सके।

No more articles