पूरी दुनिया के लोग जहां एक तरफ स्मार्ट फोंस के दीवाने हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फुटवेयर इंडस्ट्री ने एक स्मार्ट शू बना दिया है। इस स्मार्ट शू की खास बात यह है कि यह आपकी फिटनेस का खयाल रखेगा और आपको फिटनेस के हिसाब से ही रेटिंग भी देगा। आपको बता दें कि इस जूते को किसी विदेशी नहीं बल्कि एक भारतीय कंपनी ने बना के तैयार किया है।
दरअसल अमेरिका के सिलिकन वैली में टेक डिसरप्ट नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कंपनी बोल्ट ने स्मार्ट शू, स्मार्ट बैंड्स की सीरीज, शू पॉड सेंसर और वायरलेस हेडसेट्स की सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने दावा किया है कि अभी तक सभी एक्टिविटी ट्रैकर और वियरेलबल्स आंकड़ा दिखाते थे। हमने इन आंकड़ों का परिणाम निकालकर और इसका अर्थ बताते हुए इसमें कुछ बदलावों को शामिल किया है। इसे पहन कर दौड़ने पर यह फिटनेस और स्वास्थ संबंधी जानाकारी देगा। शरीर को किस चीज की जरूरत है और किस चीज की नही यह स्मार्ट शू बताएगा। यह जूता आप की रनिंग स्किल्स को भी सुधारेगा।
1 2