इस एंटी एजिंग चॉकलेट से दूर हो जाएगा आपका बुढ़ापा। आपने अभी तक झुर्रियों को दूर करने के लिए कई तरह की दवाईयों के बारे मे सुना होगा। अक्सर महिलाएं झुर्रियों को दूर करने के लिए कई तरह से घरेलू उपचार भी करती है, लेकिन हाल ही में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने एक ऐसी चॉकलेट का निर्माण किया है जिसके द्वारा झुर्रियों को कम किया जा सकता है। इस एंटी एजिंग चॉकलेट को बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि हर दिन इस चॉकलेट के 7.5g सेवन से 50 साल का व्यक्ति 30 साल के युवक की तरह दिख सकता है।
किसी का भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन, यह सच है कि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया यह चॉकलेट धिरे-धिरे झुर्रियां को त्वचा से मुक्त कर देता है। इस चॉकलेट का निर्माण करने वाले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के Esthechoc नामक एक लड़के ने दावा किया है कि इस चॉकलेट सेएंटीऑक्सिडेंट स्तर को बढ़ा कर, चेहरे पर बढ़ने वाली लाइनों को रोका जा सकता है, जिससे त्वचा चिकनी दिखेगी। इसके साथ ही यह चॉकलेट 50-60 साल के व्यक्ति की झुर्रियो को दूर कर उन्हे 20-30 साल में जैसा व्यक्ति दिखता है हु-ब-हु वैसा बना सकता है।
आगे पढ़िए-