इस एंटी एजिंग चॉकलेट के बारे में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता डॉ.इवान पिटयेइ का कहना है कि इस चॉकलेट में उतना एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है जितना कि एक गोल्ड फिश और एक फिलामिंगोज में पाया जाता है। शोधकर्ता डॉ.इवान पिटयेइ का कहना है कि उन्होने लोगों को इस एंटी एजिंग चॉकलेट का इस्तेमाल करके बेहतर परिणाम देखा है और वे ये कह सकते है कि ये एंटी एजिंग चॉकलेट झुर्रियो को दूर करने का बेहतर माध्यम है।
1 2