इंटरव्यू देने आए शख्स ने दिये ऐसे जवाब कि मैनेजर ने भी जोड़ लिए हाथ। किसी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने से पहले लोग कितनी तैयारी करते हैं। कोई कंपनी के बारे में जानने कि कोशिश करता है तो कोई ताजा खबरों को पढ़ता है ताकि इंटरव्यू लेने वाले को इम्प्रेस कर सके लेकिन एक ऐसा शख्स इंटरव्यू देने एक ऑफिस में पहुंच गया जिसने ना सिर्फ मैनेजर के सर में दर्द कर दिया बल्कि वहां मौजूद और लोग हंसते-हंसते गिर गए।
इसे भी पढ़िये-गर्लफ्रेंड के मकबरे पर पहुंचे प्रेमी ने सुनी ताबूत से आवाजें, पढ़िए आगे
इस आदमी के पागलपन की हद इसी से जान सकते हैं की उसने वहां जाते ही सबसे पहले काम ही मैनेजर से पैसे मांगने का किया वो भी किस लिए क्योंकि उसके पास खुले पैसे नहीं थे ऑटो वाले को देने के लिए, और शुरू होता है इंटरव्यू का दौर जिसमें मैनेजर के पुछे सवालों का इस हरियाणवी आदमी ने दिये ऐसे जवाब जिसे आप सुनेंगे तो पागल ही हो जाएंगे और उम्मीद करेंगे भगवान ना करे ऐसे आदमी से कभी आपका कोई पाला पड़े।
आइये दिखाते हैं आपको ये वीडियो जिससे देखने की सारी ज़िम्मेदारी सिर्फ आपकी है क्योंकि इसके बाद अगर हंस-हंसकर आपके पेट में दर्द हुआ तो इसके हम ज़िम्मेवार नहीं होंगे।