ट्विटर यूजर्स के लिए एक खुशी की खबर है। अब ट्विटर आपको टीवी भी दिखाएगा और आप ट्विटर पर लाइव न्यूज़ भी देख सकते हैं। इसके लिए माइक्रो ब्लॉगिगं वेबसाइट ट्विटर ने दर्जनों वीडियो कंटेंट पार्टनर्स के साथ करार किया है। फिलहाल ट्विटर ने 16 स्ट्रीमिंग पार्टनर्स बनाए हैं।
ट्विटर ने ऐलान किया है कि कंपनी ब्लूमबर्ग के साथ मिलकर 24/7 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्सिस शुरू करेगी. इसके अलावा दर्जनों कंटेंट पब्लिशर्स के साथ मिलकर ट्विटर वीडियो प्रोग्रामों को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगी।
ट्विटर ने Live Nation के साथ भी करार किया है। इसके तहत ट्विटर पर एक्सक्लूसिव कॉन्सर्ट और ऑरिजनल कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा टेलेंट एजेंसी IMG के पार्टनर्शिप की वजह से फैशन वीक रनवे शो भी ट्विटर पर देखे जा सकेंगे।
कुल मिलाकर फिलहाल ट्विटर ने 16 स्ट्रीमिंग पार्टनर्स बनाए हैं. इनमें Viacom, BuzzFeed, Vox Media और WNBA जैसे पब्लिशर्स शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर के बिकने की खबरें आ रही थीं और बताया जा रहा था कि कंपनी लगातार नुकसान में है। लेकिन अब ट्विटर इस नए प्लान के साथ वीडियो पर फोकस करने की तैयारी में है।
सुबह के न्यूज के लिए बजफीड के साथ की गई पार्टनर्शिप के तहत करेंट इवेंट शो दिखाया जाएगा. यानी ट्विटर पर मॉर्निंग न्यूज देख सकेंगे जिसका नाम MorningFeed होगा। इसके लिए फूड चेन Wendy’s ने स्पॉन्सर किया है।
इसके अलावा टेक्नॉलॉजी न्यूज के लिए ट्विटर Vox Media की टेक्नॉलॉजी वेबसाइट दी वर्ज के साथ करार किया है. इसके तहत हर हफ्ते वर्ज की तरफ से लाइव टेक शो आयोजित किया जाएगा जिसमें तकनीक से जुड़ी खबरें मिलेंगी। इस शो का नाम सर्किट ब्रेकर होगा। ट्विटर के मुताबिक कंपनी ने Viacom के साथ पार्टनर्शिप किया है। इसके तहत अवॉर्ड शो की लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर पर ही की जाएगी। यानी MTV Movie और TV अवॉर्ड्स सीधे ट्विटर पर ही देखे जा सकेंगे।