यूपी के राजपूत मिले हैं कि नहीं, अब मिलिए, फाड़ के रख देंगे, वीडियो

 

 

यूपी के राजपूत मिले हैं कि नहीं, अब मिलिए, फाड़ के रख देंगे, वीडियोयूपी के राजपूत मिले हैं कि नहीं, अब मिलिए, फाड़ के रख देंगे, वीडियो, मुहं में पान की लाली, ज़बान  पर गाली, ये ठसक है निराली। ये कविता नहीं ठाकुर साहब की तारीफ में पढ़े गए कुछ शब्द हैं। ठाकुर के नाम से लोगों की ऐसी फ@#@ती है कि शब्द भी लाइन लगा कर खड़े हो जाते हैं।

ऐसे ही एक ठाकुर साहब हैं जिनके बारे में बताना क्या, वो खुद ही अपने बारे में सबको बताते रहते हैं। पुरानी बातें, पुरानी यादें और ना जाने क्या क्या उनके तहखाने में बंद हैं। बाप दादा ने जो किया वो तो उनकी ज़ुबान पर है लेकिन खुद क्या किया ये नहीं बता पाते। या तो वो बात करेंगे भविष्य काल की या फिर भूत काल की, वर्तमान से तो उनका नाता टूटा ही समझिए। बाप दादा ने क्या किया ये बताएंगे, वो क्या कर सकते हैं ये भी बता देंगे। लेकिन वर्तमान में वो कौन सी खुदाई में जुटे हैं इसकी जानकारी तो पुरातत्व विभाग वालों को भी नहीं होने देते।

1 2
No more articles