राजपूत हमेशा अपनी आन बान शान के लिए जाने जाते हैं और इसके चक्कर वो क्या क्या नहीं करते। ना रजवाड़े रहे ना राजा लेकिन उसकी ठसक आज भी राजपूतों में दिखाई देती है। भले ही वो रथ से ना चलकर बुलेट से चलें। महल में ना रहकर फार्महाउस में रहें। लेकिन है तो ठाकुर साहब ही ना।
1 2