अगर आप भी पेट से संबन्धित रोगों से जूझ रहे है तो आपके लिए एक राहत की खबर है। दरअसल दवाई बनाने वाली एक कंपनी ने एक ऐसा कैपसूल ईजाद किया है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी बड़े खतरनाक ऑपरेशन से भी बच सकते हैं।
जापान स्थित टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शौध टीम ने एक बहुत छोटे कैप्सूल जैसे दिखने वाले ऐसे रोबोट का आविष्कार किया है जो आपके शरीर में जाकर पेट के सभी रोगों को दूर कर देगा।
एम आई टी की डाइरेक्टर डेनियल रस के अनुसार ये छोटा रोबोटनुमा कैप्सूल न केवल पेट में हुए ज़ख़्मों को भरने में सहायता करेगा बल्कि शरीर के अंदर के अंगों तक ज़रूरी दवाई पहुंचाने में भी मदद करेगा।
यह रोबोट एक बर्फ के कैप्सूल के रूप में पेट के अंदर पहुंचेगा और वहां पहुंच कर इसकी बर्फ पिघल जाएगा। जैसे ही बर्फ पिघल जाएगा कैप्सूल तुरंत अपने एक्टिव फॉर्म में आजाएगा। इस कैप्सूल को शरीर के बाहर स्थित एक चुम्बकीय यंत्र से नियंत्रित किया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में लगभग 3500 रोबोट कैप्सूल रोजाना इस्तेमाल किए जाते हैं।