हम में से हर एक अपने जीवन की लड़ाई लड़ रहा है। अपने संघर्षों से लड़ने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते और ज़रा सी भी परेशानी आ जाए तो हम जीने की उम्मीद छोड़ देते हैं। यह कहानी भी एक ऐसे ही संघर्ष की है लेकिन है बिल्कुल अलग।
क्या आप बिना हाथ और पैरों की जिंदगी जी सकते हैं ? शरीर में थोड़ी सी कमी आ जाने पर हम खुद को असहाय महसूस करते हैं, पर 32 साल के निक युजिकिक के न तो पैर हैं न हाथ मगर फिर भी वह लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले निक पैदा होते ही तेत्रा एमेलिया सिंड्रोम का शिकार थे जिसमें उनके हाथ और पैर नहीं थे। उनके संधर्ष की कहानी खुद उनकी ज़ुबानी सुनिए।
निक ने न केवल लोगों को जीने का तरीका सिखाया बल्की खुद की किताब ‘लव विदऑउट लिमिट्स’ भी लिखी है और इसना ही नहीं वह स्विमर भी हैं। इसके अलावा निक अपने जीवन में स्काई डाइविंग जैसे बेहद हिम्मत वाले खेलों का मजा भी ले चुके हैं।
निक युजिकिक की शादि हो चुकी है और वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक असली खिलाड़ी है।