वैसे ये सही ही कहते हैं कि पंजाबी किसी भी गाने पर नाच सकते हैं। इस बात से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पूरी तरह सहमत हैं। दरअसल, स्मृति ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो को रिट्वीट किया है।
इस वीडियो में दो पंजाबी लड़के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के टाइटल ट्रैक पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं। दोनो इतना अच्छे से भांगड़ा कर रहे है कि वीडियो को देख स्मृति इसे रिट्वीट किए बिना नहीं रह सकीं।
एक यूजर विजय अरोड़ा ने इस वीडियो को स्मृति ईरानी और इस टीवी सीरियल की निर्माता-निर्देशक एकता कपूर को टैग करते लिखा है, ‘पंजाबी किसी भी संगीत पर डांस कर सकते हैं. क्योंकि वे अपनी एक लय और ताल के साथ पैदा होते हैं।’ जिसे रिट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, बिल्कुल सही, पाजी पाओ भंगड़ा
Agreed!!! Paajis pao Bhangra. https://t.co/bdNtKCB1h5
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 17, 2017