बीते एक सालों में जेएनयू में बढ़े यौन उत्पीड़न के मामले । वैसे तो लड़कियों के लिए सबसे जगह दो ही सुरक्षित मानी जाती है एक तो उनका खुदका घर और दूसरा उनका कॉलेज यूनिवर्सिटी। लेकिन जब यूनिवर्सिटीज में भी दरिंदों की दरिंदगी रंग दिखाए तो बेचारी वहां पढ़ने वाली महिलाएं क्या करेंगी। जैसे-जैसे देश दुनिया में रेप जैसे मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ठीक उसी तरह आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में भी यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गई हैं।
साल 2015-16 में इस यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न के कुल 39 मामले दर्ज किए गए हैं जो किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए एक रिकॉर्ड है। इस वर्ष में 2015-16 में अब तक जेएनयू में यौन उत्पीड़न की 39 शिकायतें सामने आई हैं। यह आंकड़ा भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे अधिक है। 2014-15 में जेएनयू में यौन उत्पीड़न के 26 और 2013-15 में 25 मामले सामने आए थे।