इस टीवी स्टार ने फिर कहा सलमान खान को बिग बॉस’ के लिए नो। 16 अक्टूबर को शुरू होने जा रहे ‘बिग बॉस 10 का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार बिग बॉस में सेलेब्रिटीज के साथ आम लोग भी बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक सेलेब्रिटी और आम लोगों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि कई सेलेब्रिटी शो में आने से इनकार कर चुके हैं।
हाल ही में खबर आ रही है कि कविता कौशिक जिन्हे आप एफआईआर टीवी सीरियल में लेडी दबंग का अभिनय करते देख चुके है, इस बार भी ‘बिग बॉस’ के मेकर्स को ‘नो’ कह चुकी हैं। एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने पिछली बार भी कविता से संपर्क किया था। पोर्टल के सूत्र के अनुसार, ‘कविता बहुत प्राइवेट पर्सन हैं। वह ऐसे शो में कभी जाना पसंद नहीं करेंगी, जहां उन्हें पूरे दुनिया का सामना कविता कौशिक के रूप में करना पड़े। घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स से बहस करनी पड़े। इसलिए कविता ने इस बार भी बिग बॉस के मेकर्स को मना कर दिया है।’
आगे पढ़िए-