इसके अलावा पिछले दिनों कविता की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही। ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह के साथ उनका ब्रेकअप भी हो चुका है। इसके बाद वह रोनित बिसवास के करीब आ गईं हैं। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स को कविता के रूप में काफी एंटरटेनमेंट नजर आ रहा था। लेकिन कविता नहीं चाहती कि उनकी प्राइवेट लाइफ खुलकर सबके सामने आए। इसीलिए कविता ने ‘बिग बॉस 10’ के लिए भी मना कर दिया है।
1 2