करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान पटौदी अपने जन्म के बाद से ही आए दिन किसी न किसी बात को लेकर खबरो में आ ही जाते है। अब तैमूर को लेकर सैफ ने कहा है कि उनके बेटे को कोई भी धर्म अपनाने की आजादी होगी। साथ ही सैफ ने यह भी कहा कि करीना और वह चाहते हैं कि उनका बेटा उदार और जमीन से जुड़ा हुआ इंसान बने।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान सैफ ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा बड़ा होकर डाउन टु अर्थ बने। हम उसे यह आजादी देंगे कि वो जिस भी धर्म को फॉलो करना चाहता है, करेगा। माता-पिता के तौर पर करीना और मैं चाहते हैं कि हमारा बेटा देश का बेहतरीन प्रतिनिधि बने। मैं हर पल तैमूर के साथ एक दोस्त और गाइड की तरह मौजूद रहूंगा। मैं अपने सभी बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव हूं और उन्हें गाइड करता हूं।’
हालांकि, सैफ को लगता है कि तैमूर के प्रति अपने प्यार को दर्शाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है। सैफ मानते हैं कि महिलाएं बच्चों के साथ जल्दी और एक बेहतर कनेक्शन बना लेती हैं। लेकिन इस मामले में पुरुषों को थोड़ा सा टाइम लगता है।