इस तरह की फिल्में देखने से मिलती है दर्द सहने की ताकत । आप अपने मनोरंजन के लिए फिल्में तो बहुत देखते होगे लेकिन क्या आप जानते है कि दुख भरी कहानी पर आधारित फिल्म देखने से आपके दर्द सहने की की ताकत बढ़ती है। यह बात ऑक्सफर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा की गई रिसर्च में सामने आई है। उनलोगों ने यह भी पाया कि जो कहानियां हमें भावुक कर देती हैं, उनसे भी दर्द सहने की क्षमता बढ़ती है।
इस तरह की फिल्मों को देखने या कहानियों को पढ़ने से ब्रेन में एंडॉर्फिन्स नाम का केमिकल बनता है, जो हमें फील गुड का अहसास कराता है और दर्द को कम करने का काम करते हैं।
1 2