स्टार डॉटर्स को कड़ी टक्कर देने आ रही हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी। बॉलीवुड की नई परी शुरू होने वाली है कई स्टार्स के बच्चे अब संभालेंगे बॉलीवुड की कमान। आपने शाहरुख खान की सुहाना, श्वेता बच्चन की नव्या नवेली नंदा, श्रीदेवी की जाह्नवी-खुशी को तो देखा ही होगा और आए दिन इनसे जुड़ी हुई खबरें भी पढ़ते ही होंगे लेकिन आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी से। जिनकी एक झलक ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया है। दिशानी जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उन्होने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम और सोश्ल मीडिया पर डाली है जिनको देखकर यह अंदाज़ा लगाना गलत नहीं है की आन वाले समय में बॉलीवुड की लगाम इन उभरते सितारों के हाथ में है।
इसे भी पढ़िये- जैकलिन, सोनाक्षी, दीपिका पादुकोण हैं शादीशुदा, जानिए कौन है पति
अभी तक तो सोश्ल मीडिया पर कई स्टार बच्चों की बात होती थी। लेकिन दिशानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है वे बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक हैं।