करीना का कहना है कि उन्होंने कभी अपनी जिंदगी को लेकर योजना नहीं बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी लाइफ को लेकर प्लानिंग नहीं की है। मनीष मेरे भाई की तरह हैं और वह जानते हैं कि मैं कभी नहीं सोचती। मैं सिर्फ अपने दिल की सुनती हूं। हां, इतना जरूरत है कि मैं बचपन से एक बड़ी स्टार बनने का ख्वाब देख करती थी।’
करीना कपूर पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आई थीं। इन दिनों वह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में व्यस्त हैं। इसमें करीना के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी।
1 2