रिक्शा चालक की फिल्म पहुंची ऑस्कर में

रिक्शा चालक

रिक्शा चालक की फिल्म पहुंची ऑस्कर में।  इस साल तमिल फिल्म ‘विसरनाई’ भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जाएगी। लॉस एंजिलिस में 89वें एकेडमी अवॉर्ड में ‘विसरनाई’ विदेशी भाषा फिल्म कैटेगरी में प्रदर्शित होगी। यह दूसरी बार है जब कोई क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्म इस पुरस्कार के लिए दावेदारी देगी। पुलिस की क्रूरता और मजदूरों के दर्द को पर्दे पर शानदार तरीके से दिखाने वाली तमिल फिल्म ‘विसारानाई’ भारत की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक एंट्री होगी।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता वेत्रिमारन की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘विसारानाई’ को गुरुवार को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में ऑस्कर 2017 के लिए नामित किया गया। साल 2006 में इस घटना पर लिखे गए नॉवेल को बेस्ट डॉक्यूमेंट ऑफ ह्यूमन राइट्स का अवॉर्ड मिला था। जहां तक सवाल फिल्म ‘विसरनाई’ का है तो इसके निर्देशक वेत्रीमारन और प्रोड्यूसर धनुष हैं। साल 2015 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ‘विसरनाई’

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles