आपको बता दें कि यह फिल्म ऑटो रिक्शा चालक से लेखक बने एम चंद्रकुमार के उपन्यास ‘लॉक अप’ पर आधारित है। यह कहानी पुलिस बल के अंदर मौजूद संगठित अपराध की है। यह पुलिस की क्रूरता पर भी प्रकाश डालती है। फिल्म ‘विसारानाई’ में दिनेश, समुतिराकनी, अजय घोष और किशोर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म इसलिए भी खास है कि यह आम भारतीय फिल्मों के मसाले वाली कहानी से हटकर मानवीय संवेदनाओं को बखूबी दिखाती है। आंध्रप्रदेश में प्रवासियों की तरह नौकरी की तलाश में तमिल नागरिकों की दुर्दशा और फिर पुलिस की जबरन प्रताड़ना। सब कुछ इतनी सजीवता के साथ फिल्माया गया है कि इस फिल्म को ऑस्कर मिले या ना मिले लेकिन इस भारतीय फिल्म ने हर स्तर पर विदेशी फिल्मों को टक्कर जरुर दी है।
आगे पढ़िए-