जब भी सरदारी की बात आती है तो जहां में दो चीज़ें सबसे पहले आती हैं और वो हैं बुलट और पगड़ी। लेकिन आज के आधुनिक युग में पगड़ी मानों कहीं खो गयी है। लेकिन मंजीत सिंह नाम का यह सरदार अपनी इस परंपरा को फिर से ज़िंदा करने में लगे हुए हैं  ये परंपरा है असली सरदार के सिर पर पगड़ी बांधने की। दरअसल मंजीत के नाम पर 22 सेकेंड में सिर पर पगड़ी बांधने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है। अपने इस रिकॉर्ड का इस्‍तेमाल अब मंजीत और भी रोचक तरीके से लोगों को इसे सीख देने में कर रहे हैं।

दरअसल 22 सेकेंड में पगड़ी बांधने के रिकॉर्ड है मंजीत फिरोजपुरिया के नाम। अब अपने इस रिकॉर्ड में मंजीत ने अब कुछ और इजाफा कर लिया है। अब वह चलती मोटर साइकिल में खड़े होकर और आंखों पर पट्टी बांधकर भी बेहद आसानी के साथ पगड़ी बांध सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा न, लेकिन ये सच है। मंजीत के बारे में बता दें कि वह पंजाब के फिरोजपुर के पल्‍लवुला गांव के रहने वाले हैं।

अगली स्लाइड में देखिये वीडियो

1 2
No more articles