देश का नाम रोशन करने वाली भारत की ये बेटी मध्यप्रदेश की शान बन गई हैष जी हां हाल ही में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल की यंग शूटर मनीषा कीर ने दो दिन पहले पटियाला में ऐसा निशाना लगाया कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया। इसी के साथ वे नंबर वन शूटर भी बन गई। पटियाला से लौटने के बाद उन्होंने दैनिक भास्कर से अपने संघर्ष और उपलब्धि की कहानी बयां की।
17 वर्षीय मनीषा कीर भोपाल से सटे गोरेगांव के एक गरीब परिवार से आती हैं।
उनके पिता कैलाश कीर बड़ी झील में आज भी मछली पकड़ने का व्यवसाय करते हैं इसी के साथ सिंगाड़े की खेती भी करते हैं।मनीषा चार साल पहते तक अपनी चार बहनों और तीन भाइयों के साथ पिता के काम में खूब हाथ बंटाती थी। वह देश की इकलौती शूटर हैं जो जूनियर नंबर-वन होने के साथ अब सीनियर में भी नंबर वन है।