बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। ऐश्वर्या से पहले ये अवॉर्ड शाहरुख खान, राजकुमार राव, आशा भोसले, और दिलीप कुमार जैसे महान कलाकारों को मिल चुका है।
इस ईवेंट में ऐश्वर्या डिजायनर अनुज मोदी के बनाए हुए ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंची थीं।ऐश्वर्या ने लंबे समय बाद फिल्म ‘जज्बा’ से बॉलीवुड में वापसी की थी। फिल्म ‘सरबजीत’ में ऐश्वर्या राय ने सरबजीत की बहन का किरदार निभाया था। ओमंग कुमार की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत के किरदार में नजर आए थे।
आपको बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार, ऐश और अभि अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी एक छोटा सा रोल होगा।