तो इस लिए लड़कियों के चालान नही काटती पुलिस, जानिए! पुलिस कई कारणों की वजह से लोगों के चालान काटती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस पुरूषों के ही चालान क्यों काटती है महिलाओं के क्यों नही? एक क्राइम प्रिवेंशन और रोड सेफ्टी कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने एडीजी से इस सावाल का जावाब मांगा। दरअसल इंदौर में एक क्राइम प्रिवेंशन और रोड सेफ्टी कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। इसमें एडीजी विपिन माहेश्वरी और एएसपी ट्रैफिक पंकज श्रीवास्तव पहुंचे थे।
इसी दौरान इंदौर के एडवांस एकेडमी स्कूल के छात्र ने ट्रेफिक चालान को लेकर दोनों अफ्सरों से चालान को लेकर सावाल पुछा कि पुलिस जगह-जगह चेकिंग करती है, लेकिन एक बात समझ नहीं आती कि पुलिस लड़कियों के चालान क्यों नहीं बनाती? यह सवाल जब पुलिस अधिकारियों से किया गया तो कुछ देर के लिए तो वे सोच में पड़ गए। फिर जवाब दिया कि चेकिंग का मकसद अपराधियों की धरपकड़ भी होती है। इसके अलावा महिलाएं केवल 1 प्रतिशत अपराधों में लिप्त होती हैं। शेष 99 प्रतिशत अपराध पुरुष ही करते हैं। इसलिए महिलाओं की चेकिंग नहीं की जाती।
आगे पढ़िए-