इस सवाल के अलावा छात्रों ने और कई सावाल किए। एक छात्र ने पूछा कि अकसर देखने में आता है कि चेकिंग के दौरान पकड़ा गया वाहन चालक, फोन पर किसी की बात करवा देता है और पुलिस उसे छोड़ देती है। ऐसा क्यों होता है? इस पर एडीजी ने कहा कि अब हम सिस्टम को ऑनलाइन कर रहे हैं। शहर के 15 चौराहों पर आरएलवीडी कैमरे लगा दिए गए हैं। अन्य चौराहों पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब किसी प्रकार का प्रभाव नहीं चल पाएगा।
एक छात्र ने पूछा कि घर पर आने वाले ई-चालान को भरना चाहिए कि नहीं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर ई-चालान आता है। उसे भरना जरूरी है। हम नहीं भरने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उनकी गाड़ियों के इंश्योरेंस नहीं हो पाएं, इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी को भी कह दिया गया है।
1 2