उत्तराखंड के रूड़की में एक निजी अस्तपाल के कर्मचारी की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस फुटेज को देख आपका खून खौल उठेगा। अस्पताल कर्मचारी ने आइसीयू में भर्ती तीन दिन के मासूम बच्चे के रोने से परेशान होकर बच्चे का पैर तोड़ दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
25 जनवरी को पैदा हुए इस शिशु को अस्पताल के चाइड केयर यूनिट में 28 जनवरी को भर्ती कराया गया था। बच्चे को सांस लेने में कुछ दिक्कत की शिकायत हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो रहा है कि अस्पताल का कर्मचारी उस कमरे में आराम कर रहा था। बच्चे के रोने की आवाज से परेशान अस्पताल कर्मचारी बार बार उसे चुप करने का प्रयास कर रहा था लेकिन बच्चा लगातार रो रहा था। चुप न होने पर कर्मचारी को गुस्सा आया और उठकर उसके पास गया और बेरहमी से उसने उसके पैर को खींचा ताकि उसका डायपर बदला जा सके।