पंजाबी सिंगर ने पहले नाबालिग के साथ किया रेप, फिर दिया बेच , बठिंडा के गांव जस्सी पौवाली से पिछले साल अक्टूबर में तीन महिलाओं, पंजाबी गायक तथा उसकी पत्नी द्वारा एक 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर अपने पास रखने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। किशोरी को अपने पास रखने के बाद कपूरथला निवासी पंजाबी गायक ने दुष्कर्म किया और फिर पत्नी के साथ मिलकर उसे राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव चारावास निवासी व्यक्ति को साढ़े तीन लाख में बेच दिया। सीआइए-टू टीम ने पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर एक आरोपी महिला के बेटे को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
सीआइए-टू प्रभारी तरजिंदर सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को पीड़ित युवती किसी तरह उक्त लोगों से चंगुल से भाग निकली। सीआइए-टू को पीडि़त युवती के मिलने के बाद पुलिस ने उसके बयानों व मेडिकल के आधार पर पंजाबी गायक सीरा गिल, उसकी पत्नी राज संधू, सर्बजीत कौर, जसविंदर कौर, सर्बजीत और लवजीत सिंह पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी लवजोत सिंह को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।