एसआइ तरजिंदर सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को गांव जस्सी पौवाली निवासी एक व्यक्ति ने थाना कोटफत्ता पुलिस में अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के अगवा होने की शिकायत दी थी। इसके तहत पीडि़त पिता ने सर्बजीत कौर निवासी जस्सी पौवाली, सर्बजीत कौर निवासी अमानीपुरा (कपूरथला) और जसविंदर कौर निवासी अराईयांवाला जिला फरीदकोट पर बेटी को बहला-फुसला कर अपने पास रखने के आरोप लगाए।

सीआइए-टू ने तफ्तीश के दौरान पंजाबी गायक सीरा गिल और उसकी नई कचहरी (कपूरथला) निवासी पत्नी को नामजद करते हुए 10 जनवरी को नाबालिगा को बहला-फुसला कर ले जाने वाली कपूरथला के गांव अमानीपुरा निवासी सर्बजीत कौर के बेटे लवजोत को काबू किया कर लिया।

युवक ने पूछताछ में बताया कि नाबालिगा को उसने अपनी मां सर्बजीत कौर, जसविंदर कौर, सर्बजीत, पंजाबी गायक सीरा गिल व उसकी पत्नी राज संधू के साथ मिलकर राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव चारावास निवासी सुशील कुमार को साढ़े तीन लाख में बेच दिया था। नाबालिग से दुष्कर्म के बाद सुशील कुमार ने पंजाबी गायक सीरा गिल व उसकी पत्नी राज संधू के साथ मिलकर स्टांप पर शादी करने की बात लिखवा ली।

 

 

1 2
No more articles