प्रेमी के लिए छोड़ा पति को, प्रेमी ने कर दिया ये हाल , मंडला में पति, पत्नी और वो का मामला एक बार फिर महिला की मौत का सबब बन गया। शादी के पंद्रह साल बाद पति राजकुमार को छोड़कर प्रेमी सुनील यादव के साथ रहने गई संतोषी बाई नंदा (35) की उसके प्रेमी सुनील ने बुधवार सुबह डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मामला महाराजपुर थानाक्षेत्र के पौंड़ी गांव का है।
पोस्टमार्टम के बाद मृतका संतोषी की मां मुन्नी बाई सहित परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। उन्हें डर था कि समाज उनका हुक्का पानी बंद कर देगा। यह बात सामने आने पर पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए मृतका का अंतिम संस्कार परिजनों से ही करने कहा। जिसके बाद परिजन शव ले गए।
1 2