नौकरी का झांसा देकर युवती से किया रेप

नौकरी का झांसा देकर युवती से किया रेप

नौकरी का झांसा देकर युवती से किया रेप । आज के इस जमाने में आए दिन देश- दुनिया से रेप जैसे मामले सामने आते रहते है कोई शादी का झांसा देकर तो कोई नौकरी का झांसा देकर युवती को अपनी हवस का शिकर बना लेता है। ऐसा ही हिमाचल के मंडी जिले में नौकरी के नाम पर विवाहिता के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कहा है कि इस युवक के साथ उसकी पहले से ही जान-पहचान थी।

एक अक्तूबर को फिर पीड़िता को दिन के एक बजे युवक का फोन आया कि वो उसे संधोल के बबेली चौक पर मिले, जहां वह उसका इंतजार कर रहा था, उसके कहने पर वह वहां चौक पर चली गई। करीब डेढ़ बजे युवक अपनी गाड़ी में संधोल से उसको लेकर चल पड़ा और पिंगला में रुक गया। वहां पर उसे एक अनजान व्यक्ति के घर में यह कह कर रुकने को कह कर चला गया कि उसकी नौकरी कि बात करने गया है और शाम तक वापस आ जाएगा।

1 2
No more articles