लेकिन वह रात के आठ बजे आया और रात को आरोपी युवक ने पीड़िता से नौकरी पक्का करने के नाम पर रेप किया। युवक कई दिन वह उसकी मर्जी के विरुद्ध रेप करता रहा और अगले दिन यह कह कर चला गया कि वह नौकरी की बात करने के लिए जा रहा है। उसके बाद युवक उसको बिना नौकरी दिलवाए धर्मपुर ले आया, जहां उसने पीड़िता से तहसीलदार के पास शपथ पत्र लिखवाया कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है और उसके बाद यह भी धमकी दी कि अगर पीड़िता युवती ने उसके विरुद्ध कोई बयान दिया तो वह उसे जान से मार देगा।
लेकिन युवती घर आकर सारी बात अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम भेज दी है।
1 2