कैशलेस पेमेंट में आपके साथ हो सकता है धोखा, जानिए कैसे , दोस्त से कैशलेस पेमेंट का तरीका सीखना एक युवक को मंहगा पड़ गया। आरोपी प्रापर्टी डीलर ने पीड़ित रेलवे के प्वाइंट मैन के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने मकान के लिए बैंक से लोन लिया था। आरोपी ने धोखे से पीड़ित की सिम हासिल कर ली थी।
भोपाल के नितिन ने बताया कि नितेश उसका अच्छा दोस्त था। वह उसे तीन साल से जानता है। होशंगाबाद में दोनों पड़ोस में ही रते हैं। इंटरनेट बैंक के बारे में जानकार होने के कारण वह अपने बैंक का ऑन लाइन काम नितेश से ही करवाता था। वह जानता था कि मैंने घर बनवाने के लिए बैंक से लोन लिया है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने इंटरनेट बैंकिंग और पेटीएम का उपयोग सिखाने के बहाने सारी जानकारी हासिल कर ली थी।
1 2