साथ ही 10 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान ढाई लाख रुपये से अधिक राशि किसी बैंक खाते में जमा होने पर उसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को साफ कहा कि सरकार की 1,000 रुपये के नोट बंद करने और 500 रुपये के मौजूदा नोट को बंद कर नया नोट लांच करने की यह पहल किसी तरह से माफी योजना नहीं है।
पुराने नोट बैंक में जमा करने का मतलब यह नहीं है कि किसी व्यक्ति को कानून से छूट मिल जाए। आयकर कानून अपना काम करेगा। खास बात यह है कि अगर काला धन रखने वाला कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति के खाते में राशि जमा करता है या फिर किसी को अपनी रकम देकर बैंक में भेजता है तो भी वह कानून की नजरों से बच नहीं पाएगा। वित्त मंत्रालय में बैंकिंग और वित्तीय सेवा विभाग की सचिव अंजुली चिव दुग्गल ने कहा कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन कैमरों में फुटेज दर्ज हो।