क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्यौहार, जानिए वजह

क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्यौहार,

सरसों की शोभा देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गईं और फूल तोड़कर अपना श्रृंगार करने के बाद आगे बढ़ीं । आगे जाने पर एक गन्ने के खेत से लक्ष्मीजी गन्ने तोड़ कर रस चूसने लगीं । उसी क्षण विष्णु जी आए और यह देख लक्ष्मीजी पर नाराज होकर उन्हें शाप दे दिया कि मैंने तुम्हें इधर आने को मना किया था, पर तुम न मानी और किसान की चोरी का अपराध कर दिया । अब तुम इस अपराध के जुर्म में इस किसान की 12 वर्ष तक सेवा करो । ऐसा कहकर भगवान उन्हें छोड़कर क्षीरसागर चले गए । तब लक्ष्मी जी उस गरीब किसान के घर रहने लगीं ।

एक दिन लक्ष्मी जी ने उस किसान की पत्नी से कहा कि तुम स्नान कर पहले मेरी बनाई गई इस देवी लक्ष्मी का पूजन करो, फिर रसोई बनाना, तब तुम जो मांगोगी मिलेगा । किसान की पत्नी ने ऐसा ही किया । पूजा के प्रभाव और लक्ष्मी की कृपा से किसान का घर दूसरे ही दिन से अन्न, धन, रत्न, स्वर्ण आदि से भर गया । लक्ष्मी ने किसान को धन-धान्य से पूर्ण कर दिया । किसान के 12 वर्ष बड़े आनंद से कट गए । फिर 12 वर्ष के बाद विष्णुजी लक्ष्मीजी को लेने आए तो किसान ने उन्हें भेजने से इंकार कर दिया ।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles