रामनामी समाज के कुछ मुख्य नियम इस प्रकार हैं। 1 इस समाज में पैदा हुए लोगों को शरीर के कुछ हिस्सों में टैटू बनवाना जरूरी है। 2 साल का होने पर खासतौर पर छाती पर टैटू जरूर हो। 3 टैटू बनवाने वाले लोगों को शराब नहीं पीनी है और रोजाना राम नाम बोलना भी जरूरी है। 4 ये लोग एक दूसरे को राम राम कह कर ही संबोधित करें। 5 लोग अपने घर की दीवारों पर राम-राम लिखायें। 6 इस समाज के लोगों में राम-राम लिखे कपड़े पहनने का भी चलन है।