इसका शरीर काफी सुंदर व सुडौल है। साढ़े तीन साल की सपना की हाइट साढ़े पांच फुट से भी ज्यादा है। सपना की रोजाना की खुराक करीब आठ किलो मिक्सचर की है। रविंद्र ने बताया कि उसे रोजाना खुराक में चना, बिनौला, दलिया, सोया, मेथी, मक्का, सरसों का मिक्सचर दिया जाता है।सपना को बिहार लाने के लिए खास इंतजाम किया गया था।सपना के लिए गाड़ी में बैठने के लिए बालू रेत रखा गया था ताकि ले जाते हुए उसे कही चोट ना लग जाए।साथ ही देखभाल के लिए केयर टेकर के रुप में दो लोगों को सपना के साथ भेजा गया। गाड़ी में ही उसके लिए खाना-पीना का इंतजाम भी किया गया था।
1 2