पार्टनर से झगड़ा, बनाता है रिश्तों को बेहतर। झगड़ा किसी समस्या का समाधान नही होता ऐसा हमको लगता है अगर झगड़ा भी सलीके से हो तो ये दो लोगों को करीब भी ले आता है ।
झगड़ा एक दूसरे के प्रति भड़ास निकालने का एक ऐसा तरीका है, इससे गलतफहमियां दूर होती हैं और सामने वाले की कद्र समझ आती है । मुद्दों पर झगड़ा करें तो वही झगड़ा दमदार होता है जिसमें कोई मुद्दा होता है, वर्ना कोई भाव नहीं देगा ।
अगर आपका कई दिनों से अपने पार्टनर से मनमुटाव चल रहा है और बात – बात पर कहा-सुनी हो रही है, तो कुछ वक्त के लिए उनकी नज़रों से दूर हो जाएं ।
ऐसे समय में इग्नोर करना सीखें अपने पार्टनर की हर बात काटना बंद करें । जितना हो सके हल्की-फुल्की बात करें और जोक के बहाने चीज़ों को नजऱअंदाज़ करने की कोशिश करें । किसी से असहमत होना, उसके साथ रिश्ते की सहमति का सबसे बड़ा प्रमाण है ।