अब हवाई यात्रा करना पड़ेगा महंगा, कारण जानिए!, परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का मजा ही कुछ अलग होता है। सभी लोग चाहते हैं कि वो अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टी बिताएं। लेकिन अगर आप इस वीकेंड छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है। क्योंकि घरेलू हवाई किराए की दरें वीकेंड की वजह से कुछ खास रूट्स पर लगभग दोगुनी हो गई हैं।
भारतीय अब एडवांस में ही टिकट बुक करवा लेते हैं, ऐसे में आखिरी मिनट में कुछ ही टिकट्स बचती हैं। इससे आखिरी मिनट में टिकट बुक करवाने पर ग्राहकों को ज्यादा रुपयों का भुगतान करना पड़ता है। यात्रा के अध्यक्ष शरत ढल के अनुसार लोड कारकों में वृद्धि और टिकटों की अग्रिम खरीद की वजह से आखिरी समय में कुछ टिकट ही बचती हैं जिससे टिकटों का दाम बढ़ जाता है।
इस हफ्ते की शुरुआत मंगलवार को हनुमान जयंती से हुई और इस हफ्ते में गुड फ्राइडे की भी छुट्टी पड़ रही है। जिस वजह से गुरुवार शाम को फ्लाइट बुक कराने और रविवार शाम वापसी की टिकट बुकिंग के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।