आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह लड़कियां किचड़ में फंसी स्कूल बस को बाहर निकलने में जुटी हैं। इस घटना की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट होते ही ये वायरल होने लगी। ट्विटर पर फिलहाल इस तस्वीर को 3600 से अधिक लाइक्स मिल गए हैं और दो दिन के भीतर 3 हजार से अधिक बार इसे रिट्वीट किया गया है।
आपको बता दें, ये तस्वीर मणिुपर के स्कूली छात्राओं की है। हुआ ये कि इनकी स्कूल बस कीचड़ में फंस गई। जब लाख कोशिशों के बाद बस, टस से मस नहीं हुई तो छात्राओं ने एक अनूठा प्रयास किया। सभी ने बस से नीचे उतरकर लाइन बनाई और बस को इस तरह से खींचकर कीचड़ से बाहर निकाल लिया।
Manipuri girls went for a study tour to Loktak Lake. Bus gets stuck in mud. Girls pull bus up and break the internet. pic.twitter.com/BLwCvflqD0
— Lawai BemBem (@liklasa) April 26, 2017
लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब लाइक कर रहे हैं. कोई इसे Girl power कह रहा है तो कोई Womanipur. एक ने तो इसे Salutations to these capable girls कहा है. Proof that India has a 1000 Mary Koms कहकर भी लोग इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।