भतीजा करता था चाची के साथ अक्सर सेक्स, चाचा था इससे परेशान और… , चार माह पूर्व बुढ़पुर गांव में सीआरपीएफ के पूर्व जवान अश्वनी की हत्या अवैध संबंधों के चलते उसके ही चाचा ने की थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व एक खोखा बरामद किया है।
बुढ़पुर गांव में 10 नंवबर 2016 को सीआरपीएफ के पूर्व जवान अश्वनी उर्फ काला पुत्र राजकुमार की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वह अपनी ट्यूबवेल पर घूमने गया था। इस मामले में उसी के चाचा विनोद पुत्र बलबीर ने अज्ञात में मामला दर्ज कराया था। पुलिस का शक चाचा विनोद पर ही था।
1 2