जांच के दौरान पुलिस को शिकायत मिली है कि नितिन के साथ लेनदेन का विवाद भी था। पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू की है। एसपी अजय शंकर राय का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। फरार आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा, एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अश्वनी का परिवार में ही किसी से अवैध संबंध थे जिस कारण वह नौकरी भी छोड़ आया था। थाना प्रभारी रमाला शरद तिलारा ने बताया कि इसी के चलते विनोद ने गोली मारकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा एक खोखा व एक कारतूस उन्हीं की ट्यूबवेल से बरामद कराया है। उधर विनोद के परिजनों का आरोप है कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है।
1 2