सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते हैं आप तो अब हो जाएं सावधान, नहीं तो… , इन दिनों दुनिया सहित भारत में भी तेज़ी से सेक्स टॉयज का चलन बढ़ता जा रहा है। जिसका प्रमिख कारण है ऑनलाइन साइट्स पर इन सेक्स टॉयज का आसानी से मिलना। लेकिन कम ही लोग जानते है की इन सेक्स टॉयज के नियमित इस्तेमाल से कई नुकसान भी हो सकते है।

सेक्स टॉयज को बार बारइस्तेमाल करने से या किसी और व्यक्ति द्वारा उनका इस्तेमाल करने से HIV जैसी गंभीर सेक्स बीमारियां होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। सेक्स टॉयज के इस्तेमाल से आपके सेक्स ऑर्गन में रैशेज़, खुजली आदि जैसी समस्याए हो सकती है।

कई ऐसे मामले देखे गए है जहाँ सेक्स टॉय शरीर के अंदर ही फंस जाते है। जिन्हे निकलने के लिए डॉक्टर की मदद लेना पड़ती है। सेक्स टॉय के इस्तेमाल से आपको नेचुरल सेक्स में अधिक मज़ा नहीं आता है। जिस वजह से आप खुद को अकेला पाते है। अत्यधिक सेक्स टॉय का इस्तेमाल करने से आपके सेक्स ऑर्गन कट सकते है या इसमें खुजल और इन्फेक्शन जैसी समस्याए हो सकती है।

No more articles