हर इंसान के लिए दिन निकलते ही सबसे पहला काम होता है शौचालय जाना। वैसे ज़रूरी नहीं है कि शौच सुबहा ही आए बल्कि शौच तो कभी भी कहीं भी आ सकती है। लेकिन कभी कभी बड़ी दिक्कत होती है जब शौच ग़लत टाइम और ग़लत जगह आती है। क्योंकि इस पर किसी का ज़ोर नहीं होता। कभी कभी तो हालात ऐसे होते हैं कि रास्ते में या फिर खेतों में झाड़ियों के पीछे ही हगना पड़ जाता है। ऐसे में अगर पानी बिखर जाए या फिर खत्म हो जाए फिर तो ऐसा लगता है जैसे बार्डर पर फंस गए हों। लेकिन जब ये मोमेंट याद आते हैं तो हर कोई गुदगुदा पड़ता है। इसी मुद्दे पर दिल्ली के लोगों से सवाल पूछा गया तो उन्होने ऐसे जवाब दिये कि आप हँसते हँसते पागल हो जाएंगे।
अगली स्लाइड में देखिये वीडियो
1 2