अजी हां! एेसी ही है अपनी यूपी पुलिस, देखिए वीडियो। अजी यूपी की पुलिस से तो जनता भली भांति वाकिफ है और उसके काम करने के तरीके से भी। किसी भी काम को लेकर पुलिस का रवैैया उसके बात करने का तरीका, जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार सभी जानते है। बात चाहे क्राइम कंट्रोल की हो या जनता की सुरक्षा की यूपी पुलिस के बारे में कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है। क्या करना है क्या नहीं करना है क्या सही है क्या गलत है, इन सब बातों से यूपी पुलिस का कोई लेना देना नहीं हैं, उसे बस अपने तरीकों से ही काम करना है। वैसे यूपी पुलिस के काम करने के तरीके और उसकी कार्य प्रणाली को लेकर हमने एक वीडियो तैयार किया है जिसे आपके सामने लेकर आ रहे हैं ।
वीडियो देखिए और खुद ही फैसला कीजिए-