क्‍या आप भी चुइंग गम खाते है? अगर हां, तो क्या आप जानते हैं कि चुइंग गम आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचाती है। हीं जानते तो आइए हम बताते हैं। अगर आप चुइंग गम खाते है तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल लें। क्योंकि चुइंग गम के लगातार सेवन से आपकी पाचन तंत्र पर इसका असर पड़ता है।

रिसर्च के अनुसार, चुइंग गम में डाले जाने वाले केमिकल्‍स से छोटी आंत के सेल्‍स न्‍यूट्रिशंस को ठीक से एब्‍जॉर्व करने की ताकत खो देते हैं। इतना ही नहीं, इनमें बैक्‍टीरिया से लड़ने की शक्ति भी कम हो जाती है। शोध के मुताबिक, टाइटेनियम डाईऑक्साइड यौगिक का अंतर्ग्रहण करीब टाला नहीं जा सकता। यह हमारे पाचन तंत्र में टूथपेस्ट के जरिए पहुंच सकता है, जिसमें टाइटेनियम डाईऑक्साइड सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऑक्साइड का इस्तेमाल कुछ चॉकलेटों में चिकनाहट लाने के लिए भी किया जाता है।

1 2
No more articles