प्रेमी से शादी करने की तमन्ना में इस महिला ने किया 6 मर्दों का शिकार , अपने प्रेमी से शादी करने के लिए कोई महिला क्या-क्या कर सकती है? किसी भी हद तक जा सकती है, यह बात साबित होती है गुरुवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) की गिरफ्त में एक एनआरआई महिला के आने के बाद। एसओजी ने गुरुवार को हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट में शामिल एक और महिला को गिरफ्तार किया था।

रवनीत कौर नाम की इस एनआरआई महिला को 6 पुरुषों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रवनीत उस सेक्स रैकेट की सदस्य हैं, जिसका 24 दिसंबर को भंडाफोड़ हुआ था। रवनीत की गैंग अमीर लोगों को अपना निशाना बनाती थी। हालांकि इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुईं लेकिन रवनीत की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं। हॉन्गकॉन्ग में जन्मी रवनीत अपनी दादी के साथ पंजाब के फरीदकोट में रहती थीं।

1 2 3
No more articles